प्रतियोगिता परीक्षाओं हेतु कम्प्यूटर नोट्स, कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान, कम्प्यूटर सम्बन्धी 350 (1 से 350) प्रश्न एवं उनके उत्तर
कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान
1.
1 KB=1024 वाइट् , 1 MB=1024
KB, 1GB=1024 MB
2.
फोरट्रान (FORTRAN) का पूरा नाम क्या है --> फोर्मुला ट्रांसलेशन
3.
COBOL का पूरा नाम क्या है --> कॉमन बिजनिस ओरिएंटेड लेंग्वेज
4.
BASIC का पूरा नाम क्या है --> बिगनर्स आल पर्पस लेंग्वेज
5.
एक्सेल स्प्रेडशीट का एक्स्टेंशन है – .xls
6.
C.A.D. का तात्पर्य है – कंप्यूटर एडेड डिजाइन
6.
ओरेकल है – डाटाबेस सॉफ्टवेयर
7.
प्रथम पीढ़ी के कम्प्यूटर में मुख्य इलेक्ट्राॅनिक
घटक...... है। -बाॅल (निर्वात् ट्यूब)
8.
आकार के आधार पर कम्प्यूटर के कौन से प्रकार नहीं
हैं? -आॅप्टिकल कम्प्यूटर
9.
अंकीय कम्प्यूटर .....गणनाएं प्रति सेकेण्ड कर सकता
है। -करोड़ों
10.
सुपर मिनी कम्प्यूटर में कितनी संक्रियाएं प्रति सेकेण्ड
समाहित होती है? -5 लाख
11.
माइक्रो कम्प्यूटर में जो नहीं आते हैं उनका नाम है।
-एटाॅमिक कम्प्यूटर
12.
सर्वप्रथम पंच कार्ड का प्रयोग किसने किया था? -जोसेफ मेरी
13.
प्रथम अंकीय कम्प्यूटर के ‘ब्लू प्रिन्ट’ के विकास
में सर्वाधिक योगदान किसका है? -चाल्र्स बैबेज
14.
सूचना तकनीक का सबसे महत्वपूर्ण शोध है। -कम्प्यूटर
15.
चाल्र्स बैबेज द्वारा निर्मित एनालिटिकल इंजन है।
-मैकेनिककल
16.
कम्प्यूटिंग का अर्थ है। -डाटा प्रोसेसिंग का कार्य करना
17.
डिजिटल घड़ी में किस प्रकार का कम्प्यूटर पाया जा सकता
है? -माइक्रो कम्प्यूटर
18.
......एक माइक्रोप्रोसेसर आधारित कम्प्यूटिंग डिवाइस
है। -पर्सनल कम्प्यूटर
19.
सर्वप्रथम आधुनिक कम्प्यूटर की खोज कब हुई? -1946 में
20.
पर्सनल कम्प्यूटर को .........के रूप में एक साथ कनेक्ट
किया जा सकता है। -नेटवर्क
21.
एक छोटे सिलिकाॅन चिप पर ट्रांजिस्टरों और अन्य इलेक्ट्राॅनिक
उपकरणों के साथ पूर्ण इलेक्ट्राॅनिक सर्किट को ..............कहते हैं -इन्टिग्रेटेड
सर्किट (I.C.)
22.
..............एक ऐसा कण्डक्टर है, जिससे होकर विद्युत
बिना किसी रुकावट या प्रतिरोध के प्रवाहित होती है। -सुपर कण्डक्टर
23.
......एक ऐसा इलेक्ट्राॅनिक उपकरण है जो डाटा को प्रोसेस
करता है और उसे सूचना में बदलता है। -प्रोसेसर
24.
तृतीय पीढ़ी में प्रयुक्त किए जाने वाला प्रमुख घटक
है। -इन्टिग्रेटेड सर्किट
25.
IMAC एक प्रकार का
.............है। -माॅडेम
26.
वैक्यूम ट्यूब का प्रयोग किस पीढ़ी के कम्प्यूटरों
में किया जाता है। -प्रथम
27.
मेनफ्रेम या सुपर कम्प्यूटर को एक्सेस करने के लिए
प्रयोक्ता प्रायः ......का प्रयोग करते हैं। -नोड
28.
कौन-सा कम्प्यूटर का बुनियादी काम नहीं है? -काॅपी टेक्स्टर
29.
.....एक माइक्रोप्रोसेसर आधारित कम्प्यूटिंग डिवाइस
हैं। -पर्सनल कम्प्यूटर
30.
पर्सनल कम्प्यूटरों को.....के रूप् में एक साथ कनेक्ट
किया जा सकता है। -नेटवर्क
31.
एक छोटे सिलिकाॅन चिप पर ट्रांजिस्टरों एवं इलेक्ट्राॅनिक
उपकरणों के साथ पूर्ण इलेक्ट्राॅनिक सर्किट को .... कहते हैं। -इन्टिग्रेटेड सर्किट
32.
सेविंग की प्रक्रिया है – मेमोरी से स्टोरेज माध्यम तक दस्तावेज कॉपी करना
33.
डाइरेक्टरी के अंदर की डाइरेक्टरी को कहा जाता है – सब डाइरेक्टरी
34.
असेम्बलर का कार्य है – असेम्बली भाषा को यंत्र भाषा में परिवर्तित करना
35.
भारत में सर्वप्रथम दिखाई देने वाला कंप्यूटर वाइरस है – सी-ब्रेन
36.
उस नेटवर्क टोपोलॉजी का क्या नाम है, जिसमें प्रत्येक संभावित नोड में द्विदिशीय कड़ियां हैं? – मेश
37.
वह बिंदु जिस पर डाटा कंप्यूटर में प्रवेश करता है या निकलता है – टर्मिनल
38.
विश्व का प्रथम कंप्यूटर नेटवर्क माना जाता है – ARPANET
39.
लिनक्स एक उदाहरण है – ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर का
40.
पहले से चल रहे कंप्यूटर को रीस्टार्ट करना कहलाता है – रीबूटिंग
41.
सॉफ्टवेयर कोड में त्रुटियां ढूंढ़ने की प्रक्रिया को कहा जाता है – डीबगिंग
42.
सीपीयू का वह भाग जो अन्य सभी कंप्यूटर कंपोनेन्टस की गतिविधियों को कोआर्डिनेट करता है – कंट्रोल यूनिट
43.
कंप्यूटर में जाने वाले डेटा को कहते हैं – इनपुट
44.
कंप्यूटर में डेटा किसे कहा जाता है? – चिन्ह व संख्यात्मक सूचना को
45.
A.L.U. का पूरा नाम होता है – Arithmetic
logic unit
46.
कंप्यूटर का नियंत्रक भाग कहलाता है – सी. पी. यू.
47.
कंप्यूटर के सभी भागों के बीच सामंजस्य स्थापित करता है – कंट्रोल यूनिट
48.
माइक्रोप्रोसेसर जो कंप्यूटर का मस्तिष्क होता है, उसे कहा जाता है – माइक्रोचिप
49.
ALU परिचालन संपन्न करता है – अर्थमैटिक
50.
एक हार्डवेयर डिवाइस जो डाटा को अर्थपूर्ण इनफार्मेशन में परिवर्तित करता है – प्रोसेसर
51.
CRAY क्या है? – सुपर कंप्यूटर
52.
टेली प्रोसेसिंग तथा टाइम शेयरिंग का प्रयोग किस पीढ़ी के कंप्यूटर में हुआ? – तृतीय पीढ़ी
53.
वह उपकरण जो हैन्ड हेल्ड ऑपरेटिंग प्रणाली का इस्तेमाल करता है? – पीडीए
54.
कंप्यूटर कितने प्रकार के होते हैं? – दो प्रकार के
55.
प्वाइंट एंड ड्रॉ डिवाइस कहा जाताहै – माउस को
56.
ट्रैक बाल उदाहरण है – पॉइंटिंग डिवाइस
57.
सॉफ्ट कॉपी एक आउटपुट है, तो हार्डकॉपी क्या है? – प्रिंटेड आउटपुट
58.
सेकंडरी स्टोरेज मीडिया से हार्डडिस्क में सॉफ्टवेयर प्रोग्रामों को कॉपी करने की प्रक्रिया को कहते हैं – इनस्टॉलेशन
59.
किस मेमोरी में रखा डाटा बिजली जाते ही समाप्त हो जाता है? – रैम
60.
डीवीडी उदाहरण है – ऑप्टिकल डिस्क
61.
CD-RW का पूरा नाम है – Compact Disc rewritable
62.
सूचनाएं एक यूनिट से दूसरी यूनिट तक ले जाने व उन्हें वापस लाने का काम कौन करता है? – डाटाबेस
63.
कंप्यूटर में अनवरत विद्युत आपूर्ति का संक्षिप्त रूप क्या है? – यू. पी. एस.
64.
मदर बोर्ड में क्या रहता है जो मदर बोर्ड पर सीपीयू को दूसरे पुर्जों से जोड़ता है? – सिस्टम बस
65.
प्रथम गणना यंत्र है – अबैकस
66.
विंडोज डम्में, डम्से क्या शब्द बनता है? – Millennium
67.
मॉड्यूलेटर-डी-मॉड्यूलेटर का सामान्य नाम है – मोडेम
68.
पहले से ऑन कंप्यूटर को रीस्टार्ट करने को क्या कहते हैं? – वार्म बूटिंग
69.
HTML डॉक्युमेंट बनाने के लिए किसकी जरूरत होती है? – टैक्स्ट एडीटर की
70.
कंप्यूटर से अधिकाश प्रोसेसिंग होती है – सीपीयू में
71.
वेबसाइट कलेक्शन है – वेब पेजेस का
72.
किस प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को ट्रांसलेटर की जरूरत नहीं होती है? – मशीन लैंग्वेज
73.
फाइल एक्सटेंशन किसलिए इस्तेमाल होते हैं? – फाइल टाइप को-आइडेंटिफाई करने के लिए
74.
एक्सेल वर्क बुक संग्रह है – वर्कशीट का
75.
ई-मेल पते के दो भाग कौन-से होते हैं? – प्रयोक्ता का नाम और डोमेन नंबर
76.
कैड शब्द का संबंध कंप्यूटर में किससे हैं? – डिजाइन से
77.
भारत में निर्मित प्रथम कंप्यूटर का नाम क्या है? – सिद्धार्थ
78.
कंप्यूटर प्रोग्रामों को हाई-लेवल प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के रूप में लिखा जाता है। मानव द्वारा पढ़े जाने योग्य प्रोग्राम के अनुवाद को कहा जाता है – सोर्स कोड
79.
किस प्रिंटर द्वारा एक स्ट्रोक में एक अक्षर प्रिंट होता है? – डाट मैट्रिक्स प्रिंटर
80.
...........एक इलेक्ट्राॅनिक डिवाइस है जो डेटा को इनफार्मेशन में
कनवर्ट करते हुए प्रोसेस करता है। -प्रोसेसर
81.
डेटा प्रोसेसिंग
का अर्थ क्या है? -उपयोग के लिए जानकारी तैयार करना
82.
डेटाबेस में ...............फील्ड्स, कैल्कुलेशन करने के लिए प्रयुक्त
नम्बर स्टोर करते हैं। -न्यूमैरिक
83.
कम्प्यूटर
में जाने वाले डेटा को क्या कहत हैं? -इनपुट
84.
इनपुट का आउटपुट
में रूपान्तरण किसके द्वारा किया जाता है? - सी0पी0यू0
85.
कम्प्यूटर
क्या है? -इलेक्ट्राॅनिक मशीन
86.
कम्प्यूटर
में डेटा किसे कहा जाता है? -चिन्ह व संख्यात्मक सूचना को
87.
कम्प्यूटर
में सूचना किसे कहा जाता है? -एकत्रित डेटा को
88.
बी0डी0यू0 एवं की-बोर्ड सम्पर्क के बीच स्थापित
करता है? -सी0पी0यू0
89.
मानव-मन तथा कम्प्यूटर में किसकी
गति अधिक है? - मानव-मन
90.
मनुष्य की
स्मरण शक्ति कम्प्यूटर की तुलना में होती है
-सामान्य
91.
कम्प्यूटर
को किस प्रकार की बुद्धि की संज्ञा दी गई है? -कृत्रिम
92.
कम्प्यूटर
की क्षमता ............. है। -सीमित
93.
कम्पाइलर कंप्यूटर की किस प्रकार की भाषा है? – निम्न स्तरीय भाषा
94.
कौन-सा सॉफ्टवेयर कंप्यूटर के हार्डवयेर को नियंत्रित करता है? – सिस्टम
95.
कंप्यूटर में काम करने के लिए किस सॉफ्टवेयर का प्रयोग किया जाता है? – एप्लिकेशन
96.
स्प्रेडशीट में जिस प्वाइंट पर कॉलम और रो इंटरसेक्ट करते हैं, उसे क्या कहते हैं? – Cell
97.
ट्रैकबॉल किसका उदाहरण है? – प्वाइंटिंग डिवाइस
98.
यदि आपका कंप्यूटर खुद को रीबूट करता रहता हैं तो संभावना है कि – इसमें वायरस हैं
99.
कमांडो की वे सूचियां जो स्क्रीन पर प्रकट होती हैं – मीनू
100.
हार्ड डिस्क से डिलीट की गई फाइलें कहाँ भेजी जाती हैं? – री-साइकिल बिन
101.
E.D.P. क्या है? – इलेक्ट्रॉनिक डेटा प्रोसेसिंग
102.
भारत में निर्मित परम कंप्यूटर किस प्रकार का कंप्यूटर है? – सुपर कंप्यूटर
103.
माइक्रोप्रोसेसर किस पीढ़ी का कंप्यूटर है? – चतुर्थ
104.
की बोर्ड में ‘फक्शन-की’ की संख्या कितनी होती है? – 12
105.
कंप्यूटर से पढ़े जाने वाले अलग-अलग लंबाई-चौड़ाई की लाइनों वाले कोड को कहते हैं – बारकोड
106.
किस प्रिंटर द्वारा स्ट्रोक से अक्षर प्रिंट होता है? – डाट मैट्रिक्स प्रिंटर
107.
इंटरनल स्टोरेज किस प्रकार का स्टोरेज है? – प्राइमरी
108.
सेलफोनों में किस प्रकार के स्टोरेज डिवाइसों का उपयोग किया जाता है? – फ्लैश
109.
डिस्क को ट्रैकों और सेक्टरों में विभाजित करने की प्रक्रिया क्या है? – फार्मेटिंग
110.
रैमवोलाटाइल मेमोरी है क्योंकि – डाटा रिटेन करने के लिए इसे सतत पावर सप्लाई की जरूरत होती है
111.
प्रोग्रामों का सेट, जो निर्माण के समय कंप्यूटर के रीड ओनली मेमोरी में प्री-इन्स्टाल होता है –फर्मवेयर
112.
भाषा जिसे कंप्यूटर बिना ट्रांसलेशन प्रोग्राम के समझता है, कहलाती है – मशीनी भाषा
113.
स्टोरेज का सबसे बड़ा यूनिट – टेराबाइट
114.
आठ लगातार बिटों की सीरीज को क्या कहा जाता है? – बाइट
115.
प्रथम पीढ़ी के कंप्यूटर प्रयोग करते थे – वैक्यूम ट्यूब
116.
कंप्यूटर वाइरस केवल एक प्रकार का सॉफ्टवेयर है, जो मुख्यतया नष्ट करते हैं – प्रोग्रामों को
117.
गूगल क्या है? – सर्च इंजन
118.
आधुनिक डिजिटल कंप्यूटरों में किस पद्धति का उपयोग किया जाता है? – द्वि-आधारी अंकपद्धति
119.
अरनेट क्या है? – एक कंप्यूटर नेटवर्क
120.
नई स्लाइड के लिए कीबोर्ड शॉर्ट कट क्या है? – Ctrl+N
121.
परस्पर संबंधित रिकॉर्ड के समूह को कहते हैं – डाटाबेस
122.
xls एक्सटेंशन का प्रयोग किस तरह की फाइलों के लिए किया जाता है? – एक्सेल
123.
ओपन, प्रिंट और सेव सभी बटन स्थित होते हैं – स्टैंडर्ड टूलबार पर
124.
स्प्रेडशीट में जिस प्वाइंट पर कॉलम और रो इंटरसेक्ट करते हैं, उसे कहते हैं – सेल
125.
वर्ड डाक्यूमेंट का डिफाल्ट फाइल एक्सटेंशन क्या है? – DOC
126.
टास्क बार स्थित होता है – स्क्रीन के बॉटम पर
127.
कंप्यूटर के स्क्रीन पर ब्लिंक करने वाले प्रतीक को कहते हैं – कर्सर
128.
जंक ई-मेल को कहते हैं – स्पैम
129.
URL क्या होता है? – वर्ल्ड वाइड वेब प रडाक्युमेंट या पेज का एड्रेस
130.
फाइलों को ट्रांसफर करने और संदेशों का आदान-प्रदान करने के लिए किस यूटिलिटी का प्रयोग होता है – ई-मेल
131.
शिक्षा संस्थान सामान्यतया अपने डोमेन नाम में किसका प्रयोग करता है? – .edu
132.
ई-कॉमर्स क्या है? – इंटरनेट पर उत्पादों तथा सेवाओं का क्रय व विक्रय
133.
इंटरनेट से संबंधित एफ.टी.पी. शब्द का मतलब है – फाइल ट्रान्सफर प्रोटोकॉल
134.
भारत में इंटरनेट की शुरुआत कब हुई? – 15 अगस्त, 1995
135.
भारत में सर्वप्रथम किस राज्य ने इंटरनेट पर टेलीफोन डायरेक्टरी उपलब्ध कराई है? – सिक्किम
136.
MICR में
C का पूरा नाम क्या है? – कैरेक्टर
137.
OCR का पूर्ण रूप क्या है? – Optical
Character Recognition
138.
कितने किलोबाइट से एक मेगाबाइट बनता है? – 1024
139.
बाइनरी सिस्टम एक नंबर सिस्टम है जिसका आधार है – 2
140.
ASCII में कैरेक्टर निर्मित किए जा सकते हैं – 256
141.
वर्चुअल मेमोरी क्या होती है? – हार्डडिस्क की मेमोरी जिसे CPU एक्सटेंडेड रैम की तरह प्रयोग करता
142.
C,
BASIC, COBOL और JAVA जिस भाषा के उदाहरण हैं, उसे कहते हैं – हाई-लेवल
143.
ASCII का पूर्ण रूप होता है – American
Standard Code for Information Interchange
144.
कंप्यूटर का पितामह कहा जाता है – चार्ल्स बेबेज
145.
सर्वप्रथम आधुनिक कंप्यूटर की खोज हुई – 1946 में
146.
कंप्यूटर के संचालन में प्रयुक्त प्रोग्राम, नियम तथा कंप्यूटर क्रियाओं से संबंधित अन्य लिखित सामग्री को कहा जाता है – सॉफ्टवेयर
147.
कंप्यूटर के मस्तिष्क को कहा जाता है – सी. पी. यू.
148.
इंटीग्रेटेड सर्किट चिप का विकास किसने किया है – जे. एस. किल्बी ने
149.
इंटीग्रेटेड सर्किट चिप (I.C.) पर किसकी परत होती है? – सिलिकॉन
150.
चुम्बकीय डिस्क पर किस पदार्थ की परत होती है? – आयरन ऑक्साइड
151.
कंप्यूटर में किसी शब्द की लम्बाई किसमें मापते है – बिट
152.
स्टोरेज माध्यम की क्षमता की इकाई है – बाइट
153.
एमएस विंडोज किस प्रकार का सॉफ्टवेयर है? – GUI
154.
वह कौन-सा डिवाइस है जो दो या अधिक नेटवर्कों का जोड़ता हैं? – गेटवे
155.
कंप्यूटर्स विशिष्टतः किसके साथ कार्य करके, आंकड़ों की सूचना में प्रोसेसिंग करते हैं? – नंबर्स
156.
निर्माण प्रक्रिया में किस मेमोरी चिप को प्रोग्राम किया जाता है? – ROM
157.
एक बाइट का कलेक्शन है – आठ बिट्स
158.
CD-ROM किसका उदाहरण है – इनपुट डिवाइस का
159.
कम्पाइलर है – स्त्रोत प्रोग्राम का ऑब्जेक्ट कोड में अनुवादक
160.
वोलेटिलिटी किसकी प्रोपर्टी है? – रैम
161.
जावा उदाहरण है – उच्चस्तरीय भाषा (लैंग्वेज)
162.
वह हार्डवेयर डिवाइस जिस आमतौर पर कंप्यूटर का मस्तिष्क कहा जाता है, वह है – सीपीयू
163.
जब कंप्यूटर दिए गए अनुदेशों पर कार्य करता है, तो उसे कहा जाता है – प्रोसेसिंग
164.
वह इनपुट डिवाइस, जो सुपर बाजारों में व्यापक रूप से प्रयोग की जाती है – बारकोड रीडर
165.
एक कंप्यूटर प्रोग्राम – अनुदेशों का एक ऐसा सेट है, जो समस्या सुझलाने अथवा कार्य के निष्पादन में, कंप्यूटर को समर्थ बनाता है।
166.
वे टर्मिनल्स जिन्हें पहले कैश रजिस्टर्स कहते थे, प्रायः कॉम्प्लेक्स इन्वेंटरी तथा विक्रय कंप्यूटर प्रणालियों से जुड़े होते हैं – प्वाइंट-ऑफ-सेल
167.
वायरस, ट्रॉजन होर्सेस तथा वर्म्स – कंप्यूटर प्रणाली को हानि पहुंचाने में सक्षम होते हैं।
168.
कंप्यूटर्स डाटा एकत्र करते हैं जिसका अर्थ है कि वे उपयोगकर्ता को अनुमति देते हैं – इनपुट की
169.
वे कंपोनेंट्स जो आंकड़ों का संसाधन करते हैं, वे स्थित होते हैं – प्रणाली यूनिट
170.
सॉफ्टवेयर का अर्थ है – प्रोग्राम
171.
दस्तावेज प्रिंट करने की शॉर्टकट की है – Ctrl+P
172.
बाइनरी लैंग्वेज में अल्फाबेट का प्रत्येक अक्षर, प्रत्येक अंक तथा प्रत्येक विशेष करेक्टर बना होता है – आठ बिट्स के योग से
173.
वे ग्राफिकल तस्वीरें जो फाइल, फोल्डर इत्यादि जैसे ऑब्जेक्ट को रिप्रेजेंट करती हैं, कहलाती हैं – आइकॉन्स
174.
अपनी लागत और आकार के कारण ये कंप्यूटर अपेक्षाकृत विरल (रेअर) हैं – सुपर कंप्यूटर्स
175.
RAM का पूरा नाम है – रैंडम एक्सेस मेमोरी
176.
विशिष्ट इनपुट अथवा आउटपुट डिवाइस को शेष कंप्यूटर प्रणाली के साथ कम्युनिकेट करने की अनुमति प्रदान करने हेतु डिजाइन किए गए स्पेशलाइज्ड प्रोग्रामों को कहा जाता है – ऑपरेटिंग सिस्टम
177.
इस प्रकार का कंप्यूटर सबसे कम शक्तिशाली है फिर भी इसका सर्वाधिक प्रयोग होता है और यह तीव्रतम वृद्धि वाले प्रकार का कंप्यूटर है – मिनी कंप्यूटर
178.
कंप्यूटर संसाधनों के प्रबंधन सें संबंधित विशिष्ट कार्य करने के लिए डिजाइन किए गए प्रोग्रामों को कहा जाता है – ऑपरेटिंग सिस्टम
179.
सर्वाधिक शक्तिशाली कंप्यूटर है – सुपर कंप्यूटर
180.
ऐसी इंटरनेट सेवा जो उपलब्ध संसाधनों को, मल्टीमीडिया इंटरफेस प्रदान करवाती हो, उसे कहते हैं – वर्ल्ड वाइड वेब
181.
वर्डप्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर का निर्माण करने के लिए प्रयोग में लाया जाता है – डॉक्युमेंट्स
182.
ऐसी डिवाइस जो केबल के प्रयोग के बिना ही नेटवर्क से जोड़ती हो, इसे कहा जाताहै – वायरलेस
183.
मेन्यू भाग होते हैं – स्टेट्रस बार का
184.
वेबसाइटों को देखने के लिए प्रयुक्त किए जाने वाले प्रोग्राम को कहते हैं – ब्राउजर
185.
एक ही समय में विभिन्न प्रकार के कितने डॉक्युमेंट्स को आप खुला रख सकते हैं? – इतने अधिक जितने कि आपकी कंप्यूटर मेमोरी होल्ड कर सकती है
186.
GUI का पूर्णरूप है – ग्राफिकल यूजर इंटरफेस
187.
वेबपेज में वह कौन-सा शब्द है जिसे क्लिक किया जाए, तो दूसरा डॉक्यूमेंट खुलता है? – हाइपर लिंक
188.
सीपीयू में होता है – एक कंट्रोल यूनिट और एक अर्थमेटिक लॉजिक यूनिट
189.
कंप्यूटर बूट नहीं कर सकता यदि, उसमें नहीं होगी – ऑपरेटिंग प्रणाली
190.
रीड ओनली मेमोरी (ROM) की कौन-सी विशेषता उसे उपयोगी बनाती है ? – ROM में डाटा को खतरा नहीं होता, बिजली न होने पर भी वह उसमें रहता है
191.
कंप्यूटर नेटवर्क में कौन-से प्रकार का संसाधन सामान्यतः शेयर किया जाता है – प्रिंटर्स
192.
पेज पर कितने मार्जिन होते हैं? – चार
193.
एक डिजिटल वाच में किस तरह का कंप्यूटर हो सकता है? – इम्बेडेड कंप्यूटर
194.
हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर का संयोजन है जो कंप्यूटिंग डिवाइसेज के बीच सूचनाओं के आदान-प्रदान को सुगम बनाता है – नेटवर्क
195.
डम्ब टर्मिनल क्या है? – सेंट्रल कंप्यूटर
196.
इंटरनेट का अर्थ है – नेटवर्कों का बड़ा नेटवर्क
197.
बैक-अप क्या है? – सिस्टम की इनफॉरमेशन की ठीक वैसी ही प्रतिलिपि
198.
वर्ड का वह फीचर जो कुछ स्पैलिंगों, टाइपिंग, कैपिटल अक्षरों या व्याकरण की त्रुटियों को अपने आप ठीक कर देता है – ऑटो करेक्ट
199.
स्टोरेज डिवाइस पर जो मुख्य फोल्डर होता है, उसे क्या कहा जाता है? – रूट डाइरेक्टरी
200.
वह चीज, जो निर्देशों को सरलता से समझ गई है, कहलाती है – यूजर फ्रेंडली
201.
वे विशिष्ट प्रोग्राम जो वेब पर आवश्यक सामग्री को ढूंढ़ने में उपयोगकर्ता की मदद करते हैं, कहलाते हैं – सर्च इंजन
202.
वर्ड में किसी डॉक्यूमेंट में किसी विशिष्ट शब्द या मुहावरे को ढूंढ़ने के लिए सबसे सरल और त्वरित तरीका है – फाइंड कमांड का उपयोग करना
203.
इंटरनेट पर सर्वर से कंप्यूटर द्वारा सूचना प्राप्त किए जाने की प्रक्रिया को कहते हैं – डाउनलोडिंग
204.
ब्रोशर,
पोस्टर और न्यूजलैटर बनाने के लिए किस प्रकार का सॉफ्टवेयर सबसे ज्यादा उपयोगी है? – डेस्कटॉप पब्लिशिंग सॉफ्टवेयर
205.
चैट क्या है? – टाइप की हुई बातचीत जो कंप्यूटर पर घटित होती है
206.
अरिथमेटिक ऑपरेशन – में जमा, घटाना, गुणा और भाग शामिल है।
207.
स्लाइड शो बनाने के लिए किस एप्लीकेशन का इस्तेमाल होता है? – पावर प्वाइंट
208.
जंक ई-मेल का अन्य नाम है? – स्पैम
209.
ई-कॉमर्स के जरिए क्या संभव है? – इंटरनेट पर बिजनेस करना
210.
वर्तमान डॉक्युमेंट में बदलाव क्या कहलाता है? – एडिटिंग
211.
आपस में संबंधित फाइलों का संग्रह क्या कहलाता है? – रिकॉर्ड
212.
अपनी स्थिति से हिलाए न जा सकने वाला मॉडेम क्या कहलाता है? – फिक्सड मॉडेम
213.
किसी डिवाइस द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले सभी कैरेक्टर्स को क्या कहते है? – कैरेक्टर सेट
214.
ईमेल एड्रेस याद करने से बचने के लिए क्या इस्तेमाल करना चाहिए? – एड्रेस बुक
215.
मॉडेम का कनेक्शन किसके साथ किया जाता है? – फोन लाइन
216.
कंप्यूटर से जुड़े KB का क्या अर्थ है? – किलो बाइट
217.
डाटा प्रोसेसिंग का क्या अर्थ है? – वाणिज्यिक उपयोग के लिए जानकारी तैयार करना
218.
प्रोसेस्ड डेटा को क्या कहते हैं? – आउट पुट
219.
सीपीयू के एएलयू में होते हैं – रजिस्टर
220.
प्रोसेसर के तीन मुख्य भाग होते हैं – ALU, कंट्रोल यूनिट और रजिस्टर
221.
माइक्रो प्रोसेसर जो कंप्यूटर का मस्तिष्क होता है, उसे कहा जाता है – माइक्रोचिप
222.
माइक्रो प्रोसेसर किस पीढ़ी का कंप्यूटर है? – चतुर्थ
223.
कंप्यूटर का जनक किसे कहा जाता है? – चार्ल्स बैवेज
224.
एक्स पैंशन कार्ड में इन्सर्ट किए जाते हैं – स्लॉट
225.
इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेन्ट वाले थिनप्लेट या बोर्ड को कहते हैं – सर्किट बोर्ड
226.
वह सर्किट बोर्ड जिसमें सीपीयू और अन्य चिप होते हैं, उसे कहा जाता है – मदरबोर्ड
227.
विशेष प्रकार के संगीत उपकरणों को साउंड कार्डों से कौन-सा पोर्ट जोड़ता है? – MIDI
228.
पास्कल है – कंप्यूटर की एक भाषा
229.
प्रोग्रामन हेतु विकसित की गई सर्वप्रथम भाषा कौन है? – फोरट्रॉन
230.
प्रोग्राम हेतु विकसित की गई सर्वप्रथम भाषा – फोरट्रॉन
231.
किसी प्रोग्राम का चित्र के रूप में प्रदर्शन कहलाता है – फ्लोचार्ट
232.
कंप्यूटर भाषा FORTRAN किस क्षेत्र में उपयोगी है? – विज्ञान
233.
कंप्यूटर भाषा COBOL किसके लिए उपयोगी है? – व्यावसायिक कार्य
234.
मशीन लैंग्वेज प्रयोग करती है – न्यूमैरिक कोड
235.
मल्टी मीडिया, वेब पेज, वेबसाइट और वेब आधारित एप्लिकेशन विकसित करने के लिए सबसे लोकप्रिय लैंग्वेज होती है – जावा
236.
इंटरनेट में प्रयुक्त कंप्यूटर लैंग्वेज है – जावा
237.
यूनिक्स नामक ऑपरेटिंग प्रणाली विशेष रूप में प्रयोग में लाई जाती है – वेब सर्वर्स में
238.
0 या 1 को क्या कहते है --> बिट
239.
चार बिट्स के समूह को क्या कहते है -> निब्बल
240.
आठ बिट के समूह को क्या कहते है -> बाईट
241.
सबसे पहले कम्प्यूटर की परिकल्पना किसने की --> चार्ल्स बैबेज
242.
आधुनिक डिजीटल कंप्यूटरो में किस नंबर सिस्टम का उपयोग होता है --> बायनरी नंबर सिस्टम
243.
सबसे पहली कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग भाषा कौन सी थी --> फोरट्रान
244.
भारत की सिलिकाॅन वैली कहा जाता है
--> बंगलुरु
245.
सिलिकोन चिप में किस पदार्थ का प्रयोग किया जाता है --> सामान्य मिट्टी
246.
कम्प्यूटर में डाटा की गलती को क्या कहते है --> बग
247.
कम्प्यूटर में वर्ड साइज़ नापने की इकाई क्या है --> बिट
248.
इन्फोर्मेशन हाइवे किसे कहते है --> इन्टरनेट
249.
VSNL की ई-मेल सेवा को क्या कहते है --> HRMS-400
250.
राष्ट्र्रीय सूचना विज्ञान केंद्र की स्थापना कब हुई --> 1977
251.
भारत के सुपर कम्प्यूटर 'परम-10000' कब बना --> 1980
252.
भारत में सर्वप्रथम वाइरस कहा प्रगट हुआ --> चेन्नई
253.
उस वायरस का क्या नाम था --> सी-ब्रेन
254.
भारत में साइबराबाद किस शहर को कहते है --> हैदराबाद
255.
दुनिया की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कम्पनी कौन सी है --> माइक्रोसोफ्ट
256.
माइक्रोसोफ्ट की स्थापना किसने की --> बिल गेट्स
257.
पहला भारतीय कम्प्यूटर सर्वप्रथम कब लगा --> 1955
258.
पहला भारतीय कम्प्यूटर सर्वप्रथम कहा लगा --> भारतीय सांखिकीय संस्थान, कोलकाता
259.
सबसे पहला कम्प्यूटर बाजार में बेचने के लिए किस कम्पनी ने बनाया --> रेमिंगटन रैंड कॉर्पोरेशन
260.
भारत का सिलिकोन राज्य किसे कहते है --> कर्नाटक
261.
विश्व कम्प्यूटर साक्षरता दिवस कब मनाया जाता है --> 2 दिसंबर
262.
माइलेनियम से तात्पर्य है --> 1000 वर्ष
263.
बायनरी नंबर सिस्टम में कितने अंक उपयोग होते है --> 2
264.
ABACUS का आविष्कार किस देश में हुआ --> चीन
265.
कम्प्यूटर की भौतिक बनावट को क्या कहते है --> हार्डवेयर
266.
एक बाईट में कितने बिट्स होते है --> आठ
267.
वेब पोर्टल शब्द किससे जुड़ा है --> इन्टरनेट
268.
वाणिज्यिक उपयोग को ध्यान में रखकर किस कम्प्यूटर भाषा का प्रयोग होता है --> कोबोल
269.
विश्व की सबसे बड़ी कम्प्यूटर निर्माता कम्पनी कौन सी है --> आईबीएम
270.
भारत का सबसे पहला साइबर ग्रामीण केंद्र किस राज्य में संचालित हुआ --> उत्तर प्रदेश
271.
एसएम्एस
--> शोर्ट मेसेजिंग सर्विस
272.
ई कामर्स --> इन्टरनेट के द्वारा व्यापार
273.
FINACLE
CORE नामक बैंकिंग साफ्टवेयर किस कम्पनी ने बनाया --> इनफ़ोसिस
274.
C.D. --> काम्पेक्ट डिस्क
275.
"01/01/2000"
को कम्प्यूटर में आने वाली समस्या का नाम क्या था --> Y2K
276.
विश्व का सबसे बड़ा कम्प्यूटर नेटवर्क को क्या कहते है --> इन्टरनेट
277.
कम्प्यूटर की आईसी किससे बनाई जाती है --> सिलिकोन
278.
RAM
--> रैंडम एक्सेस मेमोरी
279.
CAD
--> कम्प्यूटर एडेड डिजाईन
280.
विन्डोज़ सोफ्टवेयर किस कम्पनी ने बनाया --> माइक्रोसॉफ्ट
281.
आईबीएम
--> इन्टरनेशनल बिजनेस मशीन
282.
सर्वप्रथम डिजिटल कम्प्यूटर किस देश में विकसित हुआ --> अमेरिका
283.
कम्प्यूटर में Main Board किसे कहते है --> मदरबोर्ड
284.
डेटाबेस बनाने वाली सबसे बड़ी कम्पनी कौन सी है --> ORACLE
285.
भारतीय सुपर कम्प्यूटर परम कहा विकसित हुआ --> पुणे
286.
विश्व का सबसे तेज कम्प्यूटर कौन सा है --> T-3A
287.
I.C.
--> इंटीग्रेटेड सर्किट
288.
VSNL द्वारा भारत में गेटवे इन्टरनेट सेवा कब शुरू की --> 15 अगस्त
1995
289.
वर्डस्टार में एक लाइन में कितने अक्षर प्रदर्शित होते है --> 65
290.
बिजली चले जाने पर किस मेमोरी का डाटा भी ख़त्म हो जाता है --> वोलाटाइल मेमोरी
291.
DOT
MATRIX प्रिंटर किस प्रकार का कम्प्यूटर है --> सीरियल प्रिंटर
292.
फ्लोपी डिस्क किस प्रकार की मेमोरी है --> सेकोंडेरी मेमोरी
293.
प्रोलोग किस पीढ़ी की भाषा है --> पांचवी
294.
KIPS किस देश की योजना है --> जापान
295.
KIPS किस पीढ़ी के कम्प्यूटर्स से सम्बंधित है --> पांचवी
296.
पहला डिजिटल कम्प्यूटर का नाम क्या था --> युनिवेक
297.
गणना के लिए सर्वप्रथम मशीन किस फ्रांसीसी वैज्ञानिक ने बनाई --> पास्कल
298.
मिनी कम्प्यूटर्स किस पीढ़ी के कम्प्यूटर्स है --> तीसरी
299.
आधुनिक कम्प्यूटर्स किस पीढ़ी के है --> चतुर्थ
300.
माइक्रोप्रोसेसर किस पीढ़ी के कम्प्यूटर्स में आया --> चतुर्थ
301.
सबसे बड़े कम्प्यूटर को क्या कहते है --> सुपर कम्प्यूटर
302.
1 KB में कितने बाइट्स होते है --> 1024
303.
फ्लोपी डिस्क में एक सेक्टर में कितने बाईट होते है --> 128
304.
कौन सा प्रिंटर एक स्ट्रोक में एक बार में एक लाइन प्रिंट करता है --> लाइन प्रिंटर
305.
VDU स्क्रीन में कितने अक्षर और कितनी लाइंस होती है --> 80 अक्षर एवं 24 लाइंस
306.
कम्प्यूटर की कौन सी जेनेरशन 1964-77 तक के समय को कवर करती है --> तीसरी
307.
UNIVAC किस
जेनेरशन का कम्प्यूटर है --> पहली
308.
पहली जेनेरेशन के कम्प्यूटर में
क्या प्रयोग होते है --> वाल्व
309.
आधुनिक कम्प्यूटर में क्या प्रयोग
होते है --> VLSI
310.
चार्ल्स
बेबेज द्वारा डिजाईन कम्प्यूटर
का नाम क्या था --> एनेलिटिकल एंजिन
311.
पंचकार्ड
प्रोसेसिंग के जनक कौन थे --> डॉ. हिर्मन हेल्लिर्थ
312.
ट्रांसिस्टर
का उपयोग किस जेनेरेशन के कम्प्यूटर्स में होता है --> दूसरी जेनेरेशन
313.
किस कम्प्यूटर
में ALU सफलतापूर्वक किर्यान्वित हुआ --> MARK – I
314.
EBCDIC कोड
के द्वारा अधिकतम कितने केरेक्टर बनते है --> 256
315.
CHIPS के
निर्माण में क्या प्रयोग किया जाता है --> SEMICONDUCTORS
316.
ASCII का
पूरा नाम क्या है --> अमेरिकन स्टेंडर्ड कोड फॉर इन्फोर्मेशन इंटरचेंज
317.
मेग्नेटिक
डिस्क का एक्स्सेस टाइम निम्न कोटि का है --> 50 मिली सेकंड
318.
मेग्नेटिक
डिस्क में किस एक्स्सेस मेथड का प्रयोग होता है --> Sequential
319.
कम्प्यूटर
के कार्यप्रणाली के मुख्य अवयव में कौन शामिल नहीं है। -इन्टरनेट
320.
कम्प्यूटर
का नियंत्रक भाग कहलाता है। -सीपीयू
321.
कम्प्यूटर
के मस्तिष्क को कहा जाता है। -सीपीयू
322.
कम्प्यूटर
के कार्य करने का सिद्धान्त है। -प्रोसेस
323.
कम्प्यूटर
में जाने वाले डाटा को कहते हैं। -आउटपुट
324.
कम्प्यूटर
के सभी भागों के बीच सामंजस्य स्थापित करता है। -कंट्रोल यूनिट
325.
इनपुट का आउटपुट
में रूपान्तरण किया जाता है। -सीपीयू द्वारा
326.
कम्प्यूटर
के भाग जो जोड़, घटाव, गुणा, भाग तथा तुलनात्मक कार्य करता है। -अर्थमेटिक एण्ड
लाॅजिकल यूनिट
327.
कौन सी0पी0यू0 का भाग है? -ए0एल0यू0
328.
कम्प्यूटर
में सी0पी0यू0 क्या होता है? -सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट
329.
ए0एल0यू0 का पूरा नाम क्या है? -अरिथमैटिक
लाॅजिकल यूनिट
330.
सी0पी0यू0 क्याहै? -चिप
331.
कम्प्यूटर
का दिमाग कहलाता है। -सीपीयू
332.
किसने प्रथम
मैकेनिकल कैलकुलेटर का निर्माण किया? -ब्लेज पास्कल
333.
लैपटाॅप क्या
है? -पोर्टेबल कम्प्यूटर
334.
सुपर कम्प्यूटरः
-सबसे बड़ा, सबसे
तेज और सबसे महंगा कम्प्यूटर
335.
किसी कम्प्यूटर
या उसके हार्डडिस्क में अचानक कमी आ जाने को क्या कहते हैं? -क्रैश
336.
कौन सबसे बड़ा, सबसे तेज और सबसे महंगा कम्प्यूटर
हैः -सुपर कम्प्यूटर
337.
सामान्य रूप
से प्रयुक्त किया जाने वाला कम्प्यूटर हैः -डिजिटल कम्प्यूटर
338.
पंचम पीढ़ी
के कम्प्यूटरों की प्रमुख विशेषता निम्न में से कौन-सी होगी? -घर-घर
उपयोग
339.
ऐसे कम्प्यूटर, जो पोर्टेबल होते हैं और यात्रा
करने वाले प्रयोक्ताओं के लिए सुविधाजनक होते हैंः -लेपटाॅप
340.
कम्प्यूटर
के आई0सी0 चिप्स के उत्पादन हेतु आवश्यकता होती है? -सिलिकाॅन की
341.
मल्टीप्रोग्रामिंग
का प्रयोग किस पीढ़ी के कम्प्यूटरों से शुरू हुआ था? - तृतीय पीढ़ी
342.
माइक्रोप्रोसेसर
किस पीढ़ी का कम्प्यूटर है? -चतुर्थ
343.
टेलीप्रोसेसिंग
तथा टाइम शेयरिंग का प्रयोग किस पीढ़ी के कम्प्यूटर में हुआ? - तृतीय
344.
मेनफ्रेम कम्प्यूटर
के लिए मल्टिक्स आॅपरेटिंग सिस्टम कहाॅ बनाया गया? -बेल प्रयोगशाला
345.
विश्व का सबसे
पहला कम्प्यूटर का प्रयोग किया जाता हैः -माइक्रो कम्प्यूटर
346.
सबसे तेज कम्प्यूटर
होता हैः -सुपर कम्प्यूटर
347.
भारत में निर्मित ‘परम कम्प्यूटर‘किस प्रकार का कम्प्यूटर हैः
-सुपर कम्प्यूटर
348.
पूर्व में
फोटाॅन के साथ काम करने वाले कम्प्यूटर किस युग के कम्प्यूटर थे? -दूसरे
349.
प्रथम पीढ़ी
के कम्प्यूटर में .............दोष था। -बड़ा आकार
350.
तृतीय पीढ़ी
के कम्प्यूटर में मुख्य घटक हैः -इण्टिग्रेटेड सर्किट
COMMENTS